Posts

Showing posts from August, 2023

वजन घटाने के साइकोलोजिकल उपाय : माइंडसेट पहली सीडी है

 आपको अपने बढे हुए वजन से परेशानी है . और ये परेशानी आपको हर पल समस्या में डाल रही है . लेकिन दिक्कत यह है कि आपका ब्रेन कुछ इस तरह से डिजाइन है कि आप का दिमाग हमेशा एक रेजिस्टेंस पैदा करता है . और आप हर तथ्य को इग्नोर करते है अपने वजन के सम्बन्ध में .  ये तो हुई एक बात . दूसरी अहम् बात यह है की वजन तो आपको कम करना ही है , यह आपके मन की बात है . लेकिन सुनिए , आप जल्दबाजी में मत सोचिये . वजन कम होगा , कैसे होगा , यह समझ लीजिये एक बार .  आपका जितना भी वजन है , कितना भी हो चाहे . उसे बेलेंस करने में आपको वक्त लगेगा . या हूँ कहिये कि वजन बेलेंस करने में वक्त लेगा .  आपको क्या करना है इस स्तिथि में . आपको खुद को समझाना है कि इस वक्त आपको जल्बाजी में कुछ नहीं करना है . और रेगुलार अपने आपको कम से कम पांच मिनट देना है . हां , रोज .  कैसे ?  आप रोज कम से कम पांच मिनट यह विचार कीजिये की आप वजन को कम करने में आपकी बॉडी को क्या सहयोग देने वाले है . क्या आप डाईट को लाकर कुछ हेल्प कर सकते है आज . या फिर कुछ केलोरिज बर्न करना है आपको आज . बिना किसी ख़ास टारगेट के  .  जब आप इन पांच मिनट का उपयोग करना स